ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए डालसा प्रयासरत

जिला विधिक सेवा प्राधिकार और प्रखंड प्रशासन भंडरा के संयुक्त प्रयास से रविवार को मेगा लीगल एंपावरमेंट कैंप का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 8:07 PM

भंडरा

. जिला विधिक सेवा प्राधिकार और प्रखंड प्रशासन भंडरा के संयुक्त प्रयास से रविवार को मेगा लीगल एंपावरमेंट कैंप का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि असिस्टेंट एलएडीसीएस इंद्राणी कुजूर,विशिष्ट अतिथि बीडीओ प्रतिमा कुमारी, सीओ दुर्गा कुमार, बीइइओ जयनाथ महतो ने किया. कार्यक्रम में भंडरा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के छात्राएं एवं जेएसएलपीएस की दीदीयों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि को बीडीओ व सीओ ने बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य एवं आम जनों का मुख्य अतिथि इंद्राणी कुजूर ने स्वागत संबोधन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की मुख्य उद्देश्य संबंधी जानकारी दी.बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने स्वागत संबोधन करते हुए प्रखंड के विकास कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि प्रखंड की जनसंख्या कृषि पर आजीविका के लिए आश्रित है और यह कृषि मूलतः वर्षा आधारित एक फसल है. लघु एवं सीमांत जोत, सूक्ष्म निवेश, कम उत्पादकता और कमजोर विपणन व्यवस्था से प्रभावित है. रोजगार के साधनों के अभाव में कृषि कार्य समाप्ति के बाद प्रखंड के ग्रामीण बड़ी संख्या में रोजगार की खोज में बाहर के राज्यों में पलायन करते हैं. उन्होंने कहा कि आज जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में इस विधिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत दर्जनों लाभुकों की परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है. मुख्य अतिथि इंद्राणी कुजूर ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण कोर्ट कचहरी से ना डरे, न्याय सबके लिए सामान है. डालसा ग्रामीणों को उचित न्याय मिले, इसके लिए सदा तत्पर है. योजनाओं का लाभ सुलभता से मिले, इसके लिए न्याय प्रशासन ग्रामीण इलाकों में एक क्यूआर कोड जारी करेगी. जिसके सहयोग से ग्रामीण की समस्या और उनकी आवश्यकताओं को उनके घर तक पहुंचाने में डालसा मदद करेगी. इसके पश्चात अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया.कार्यक्रम मे मंच संचालन प्रखंड समन्वयक मनीष अग्रवाल ने किया. मौके पर बीपीओ अधिषेक हेमंशु, पीएलभी सीमा कुमारी, नीलम मिंज, नितलेंद्र कुमार, अजय कुमार, महिपाल भगत, तिवारी भगत, अजय भगत, आशीष कुजूर, दिनेश उरांव, हेमंत गुप्ता, राम उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version