डीसी ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने गुरुवार को 13 मई को लोहरदगा जिला में होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर सेन्हा प्रखंड स्थित मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
फोट़ो. निरीक्षण करते डीसी लोहरदगा.जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने गुरुवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत आगामी 13 मई को लोहरदगा जिला में होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर सेन्हा प्रखंड स्थित मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त ने प्रखंड के आरा, अर्रु, मनहे, मुर्कीतोड़ार के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जिसमें उपायुक्त द्वारा मतदाताओं के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया. इन सुविधाओं में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, मतदाताओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, आवश्यक बेंच, कुर्सी व टेबल की व्यवस्था, महिला व पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था आदि शामिल हैं. इस मौके पर उपायुक्त द्वारा मतदान दिवस के दिन मेडिकल किट की व्यवस्था, बूथ में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, मतदाताओं के लिए हेल्फ़ डेस्क की व्यवस्था, आवश्यक साइनेज लगाने, वोलेंटियर्स की व्यवस्था, मतदाता का व्यवस्थित कतार आदि का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.