गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर डीसी ने की बैठक, दिये कई निर्देश, बीएस कॉलेज में होगा मुख्य समारोह
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर डीसी ने की बैठक
लोहरदगा : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने को लेकर बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण सुबह आठ बजे से 8.45 बजे के बीच किया जायेगा. बीएस कॉलेज स्टेडियम में झंडोत्तोलन 9.15 बजे पूर्वाह्न किया जायेगा. राष्ट्रीय गान उर्सुलाइन उवि की छात्राओं द्वारा किया जायेगा. राष्ट्रीय ध्वज की सलामी का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जायेगा.
कोविड को देखते हुए जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल (महिला बटालियन) और सहायक पुलिस की टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी. सर्वोच्च परेड प्रदर्शन करनेवालों को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र की व्यवस्था हिंडालको द्वारा किया जायेगा. झांकी प्रदर्शन में डायन प्रथा, कुपोषण से संबंधित की जायेगी. मुख्य समारोह में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा. 26 जनवरी को सुबह छह बजे से एक बजे तक भारी वाहनों का परिचालन शहर में वर्जित रहेगा. बैठक में आइटीडीए निदेशक संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल,
सिविल सर्जन विजय कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस, कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर प्रसाद, एस डीपीओ जितेंद्र सिंह, नारायण राम, कार्यपालक देवेंद्र कुमार, हिंडाल्को के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण समेत जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे.
लोहरदगा. उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने बैठक कर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति योजना के तहत सांस्कृतिक कांप्लेक्स के निर्माण लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश लोहरदगा व सेन्हा बीडीओ को दिया गया. साथ ही इसका प्राक्कलन व डीपीआर तीन चार दिन में विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बनाने को कहा. जनजातीय योजना के तहत कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों की मरम्मत, जनजातीय छात्रावास की मरम्मत, तालाब निर्माण, उदवह सिंचाई योजना, पेयजलापूर्ति का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया.
खेलो इंडिया के तहत किस्को में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन की व्यवस्था करने व डीपीआर बनाने का निर्देश विशेष प्रमंडल को दिया गया. पेयजलापूर्ति के लिए जो प्रस्ताव दिया गया, उसमें कुडू के चूल्हापानी, मसियातू व मसूरियाखाड़ में, कैरो प्रखंड के हनहट के हुदू व तोडांग में, सेन्हा के अर्रू में, किस्को के बगड़ू पंचायत में बांडी, बेठठ के भूसाड़, पेशरार में कौवाडार, सेहेदापाट, दुंदरू चापाल में तथा लोहरदगा के बाघा में नावाटोली व बसार टोली है.
पेशरार में हुसरू नदी पर पुल निर्माण, भंडरा झीको में सरना स्थल से प्राथमिक विद्यालय तक पीसीसी, सेन्हा के घाटा से पाली तक सड़क, किस्को में बरपानी से पचपडव तक सड़क तथा उलदाग में पुलिया के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया. बैठक में आइटीडीए निदेशक संजय कुमार, एसडीओ अरविंद लाल, नारायण राम, अमित बेसरा, शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश चौधरी, डीपीओ अरविंद कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल, विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.
Posted By : Sameer Oraon