21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 घंटे बाद भक्सो पुलिया के समीप से शव बरामद

बीएड कॉलेजों न थाना क्षेत्र के कोलसिमरी पंचायत के रोन्हेया टोली में वृद्ध महिला की अंतिम संस्कार में पहुंचे अधेड़ बिफई उरांव के कोयल नदी के तेज बहाव में बहने के 54 घंटे बाद शव लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के भक्सो पुलिया के समीप से बरामद कर लिया गया है.

कुड़ू. बीएड कॉलेजों न थाना क्षेत्र के कोलसिमरी पंचायत के रोन्हेया टोली में वृद्ध महिला की अंतिम संस्कार में पहुंचे अधेड़ बिफई उरांव के कोयल नदी के तेज बहाव में बहने के 54 घंटे बाद शव लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के भक्सो पुलिया के समीप से बरामद कर लिया गया है. कुड़ू पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. अधेड़ का शव बरामद होने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिवार वालों का रो – रो कर हाल बेहाल हो गया है. बताया जाता है कि मंगलवार को रोन्हेया टोली में वृद्ध महिला की मौत हो गई थी. महिला की मौत के बाद गांव वालों अंतिम संस्कार के लिए कोयल नदी के किनारे लेकर पहुंचे थें. अंतिम संस्कार के दौरान अधेड़ बिफई उरांव पैर धोने के लिए कोयल नदी के किनारे पहुंचा इसी बीच पैर फिसलने से कोयल नदी में गिर गया तथा कोयल नदी के तेज बहाव में बह गया था. बुधवार को परिजनों तथा गांव वालों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. गुरुवार सुबह सुचना मिली कि अधेड़ का शव गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर लोहरदगा सदर प्रखंड के भक्सो पुलिया के समीप पत्थर में फंसा हुआ है. कुड़ू पुलिस को सूचना दी गई. परिजनों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें