पेट्रोल पंप संचालकों व कर्मियों का प्रदर्शन
डीलर मार्जिन में बढ़ोतरी, वैट करों में कमी, वैट रिटर्न से मुक्ति की मांग
लोहरदगा. अपनी मांगों को लेकर पेट्रोल पंप संचालक और पेट्रोल पंप कर्मियों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया. मांगों को लेकर संगठन के आह्वान पर पेट्रोल पंप संचालक और कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान डीलर मार्जिन में बढ़ोतरी, वैट करो में कमी, वैट रिटर्न से मुक्ति और प्रदूषण जांच केंद्र के अनिवार्यता से मुक्ति सहित कई मांगों पर बल दिया गया. संगठन के सदस्य ने कहा कि हमारी आवाज ही हमारी ताकत है. पेट्रोलियम डीलरों ने विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है. हमारा उद्योग दैनिक जीवन और राष्ट्रीय संचालन के लिए आवश्यक ईंधन के निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायता रहा है. हाल के वर्षों में पेट्रोलियम डीलरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद हम कभी पीछे नहीं हटे, परंतु अब हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है. हम सरकार तक अपनी बात रखने के लिए काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
राजयोगिनी दादी जी का स्मृति दिवस मनाया
लोहरदगा. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय लोहरदगा नदिया शाखा में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणिजी का 17 वी पुण्य स्मृति दिवस विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया. जिसमें सभी बीके भाई-बहन ने उपस्थित होकर श्रद्धापूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए. मुख्य रूप से केकेएम स्कूल की प्रिंसिपल मधु कुमारी और केंद्र की संचालिका आशा बहन ने दादी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि एक ऐसी विदुषी सशक्त नारी का नाम है, जिन्होंने सिद्ध किया हैं कि एक शक्ति स्वरूपा है. आध्यात्मिकता द्वारा समाज में महान क्रांति की नायिका बन ज्ञान और योग द्वारा नारी की शीतलता दुर्गा सरस्वती और संतुष्टता की मणि संतोषी देवी बन अपने जीवन में उन्होंने नेतृत्व कला में प्रशासनिक कला में भारत और विश्व के लगभग 145 देश के लाखों भाई बहनों के जीवन में अद्भुत परिवर्तन लाकर विश्व सेवा के लिए प्रेरणा स्रोत बनी. कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्मला, ऊषा, प्रेम देवंती, स्मिता, फूलमानी, आदि ने अपना सहयोग दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है