जिला शिक्षा अधीक्षक ने विश्रामगढ़ विद्यालय का निरीक्षण किया

कुड़ू. जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम एलिन टोप्पो ने शनिवार को प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय विश्रामगढ़ का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 4:34 PM

जिला शिक्षा अधीक्षक ने विश्रामगढ़ विद्यालय का निरीक्षण किया फोटो . डीईओ को स्मृति चिन्ह प्रदान करते विधालय के प्रधानाचार्य कुड़ू. जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम एलिन टोप्पो ने शनिवार को प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय विश्रामगढ़ का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में संचालित विभिन्न शिक्षण कार्य तथा मिड डे मील की जानकारी ली. डीइओ ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं का जायजा लेते हुए बच्चों को कई विषयों की कक्षा लिए इसके बाद प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि विद्यालय में शिक्षण कार्य के अनुकूल तैयार माहौल को बरकरार रखते हुए बेहतर शिक्षा बच्चों को दें. बताया जाता है कि जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम एलेन टोप्पो शनिवार को सुबह दस बजे कुड़ू पहुंचे. प्रखंड शिक्षा संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ तथा बीआरपी, सीआरपी के साथ बैठक करते हुए शिक्षा विभाग के चलाये जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की. इसके बाद डीइओ प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय विश्रामगढ़ पहुंचे . विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के बच्चों ने डीइओ का स्वागत किया. प्रधानाचार्य ने विद्यालय के विकास पर प्रकाशित पत्रिका नयी चेतना भेंट की. मिड-डे मील खाने के पहले विद्यालय के बच्चों के द्वारा की जा रही विभिन्न एक्टीविटी की जानकारी ली. मौके पर बीपीओ परवेज शाह विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद भारती, सुरेंद प्रसाद साहु,ललकू भगत,ममता भगत तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version