27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दलों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए पूर्व निर्धारित बूथों में से 11 रिलोकेटेड बूथों की जानकारी राजनीतिक दलों की बैठक में दी.

लोहरदगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए पूर्व निर्धारित बूथों में से 11 रिलोकेटेड बूथों की जानकारी राजनीतिक दलों की बैठक में दी. उपायुक्त ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यस्तरीय राजनीतिक दल/सभी एजेंट के साथ हुई बैठक में जानकारी दी गयी. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 चलेगा. ऐसे में घने वन व पहाड़ी क्षेत्र में मतदाताओं व पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा को देखते हुए लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत में कुल 11 बूथ री-लोकेट किये जाने का निर्णय लिया गया. इन बूथों में राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, केरार (बूथ संख्या-09) के स्थान पर राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुग्गु (बूथ संख्या – 10), राजकीयकृत मध्य विद्यालय बॉन्डोंबार (बूथ संख्या – 12) के स्थान पर राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंगलापाट, (बूथ संख्या-21,उत्तरी भाग), राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कौआडार (बूथ संख्या – 13) के स्थान पर राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओनेगड़ा (बूथ संख्या – 14), राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय सिंदूर (बूथ संख्या – 01) के स्थान पर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, मुंगो (बूथ संख्या – 11), राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेन्हे (बूथ संख्या – 03) के स्थान पर अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, तुईमुपाट (बूथ संख्या – 02), राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चपरोंग (बूथ संख्या – 04) के स्थान पर अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, तुईमुपाट (बूथ संख्या – 02), राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर (बूथ संख्या – 05) के स्थान पर अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, तुईमुपाट (बूथ संख्या – 02), राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मन्हेपाट (बूथ संख्या – 06) के स्थान पर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, मुंगो (बूथ संख्या – 11), राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसाग कुम्बाटोली (बूथ संख्या – 07) के स्थान पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय ऊपर तुरियाडीह (बूथ संख्या – 08), राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय पुंदाग (बूथ संख्या – 09) के स्थान पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय ऊपर तुरियाडीह (बूथ संख्या – 08), राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़डाडू (बूथ संख्या – 10) के स्थान पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय ऊपर तुरियाडीह (बूथ संख्या – 08) शामिल है. वाहनों की संख्या पर्याप्त उपायुक्त ने कहा कि री-लोकेशन के कारण मतदाताओं की सुविधा के प्रखंड स्तर पर उनको मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की गयी है. दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था बूथों में है. इसके अतिरिक्त बूथों में वोलिंटियर की सुविधा दी गयी है ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. सुरक्षा सर्वोपरि : पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कहा कि बूथ को री-लोकेट करने का प्रमुख कारण सबकी सुरक्षा है. लोगों की सुरक्षा हमारा उद्देश्य शांतिपूर्ण व सुरक्षित मतदान कराना है. जिला में 40 इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. उन्होंने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए लोहरदगा जिला में कुल 40 स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. वोलिंटियर को मतदान केंद्र पर आइडी कार्ड दिया गया है. मतदाता के बीच बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है. जिसमें आप जरूर शामिल हों. इसी दौरान एएसडी मतदाताओं की भी मार्किंग की जाएगी. बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, पोस्टल बैलेट की वरीय पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें