लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में संकुल स्तरीय बालक/बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास, सुंदरी देवी के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे, विद्या मंदिर कैरो के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, विद्या मंदिर सेन्हा के प्रधानाचार्य विमलेश तिवारी, विद्या मंदिर कुड़ू के प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सिंह, बड़कीचापी के प्रधानाचार्य मनोहर मोदी ने सामूहिक रूप से सरस्वती माता, ॐ और भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथि परिचय और स्वागत प्रीति कुमारी गुप्ता ने कराया. मौके पर गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि बालक-बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग के अंतर्गत भैया- बहनों में कर के सीखने की प्रवृत्ति और सर्वांगीण विकास किया जाता है. मौके पर प्रांतीय संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने कहा कि भैया-बहनों के लिए पढ़ाई के अलावा व्यक्तित्व का विकास करना अत्यंत आवश्यक है. हमें विपरीत परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए और दूसरों के प्रति सम्मान, सहानुभूति व सहयोग की भावना रखनी चाहिए. द्वितीय सत्र में शिशु वर्ग के भैया के बीच में प्रातः स्मरण, बाल वर्ग के भैया के बीच हिंदी प्रार्थना, किशोर वर्ग के भैया के बीच संस्कृत वंदना व तरुण वर्ग के भैया के बीच वंदे मातरम पर अभ्यास सत्र रखा गया. द्वितीय सत्र में आचार्या यशोदा कुमारी ने बहनों को मासिक धर्म और उसमें बरतने वाली सावधानियां को बताया. तृतीय सत्र में शिशु वर्ग में बैलून फोड़ प्रतियोगिता, बाल वर्ग भैया के बीच 100 मीटर दौड़ व बहनों के बीच चम्मच मार्बल रेस, किशोर वर्ग भैया के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, किशोर व तरुण वर्ग बहनों के बीच अग्नि रहित व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता व तरुण वर्ग भैया के बीच राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. बैलून फोड़ प्रतियोगिता बहनों में प्रीति तिग्गा, मिसकात तहरीन व इशिका आर्या, भैया वर्ग में प्रहलाद कुमार, अनिकेत कुमार व शौर्य राज, 100 मीटर दौड़ बाल वर्ग में करमचंद भगत, सूरज कुमार व अनिकेत उरांव, चम्मच रेस बाल वर्ग में हेमा उरांव, आकृति कुमारी व पलक कुमारी, अग्नि रहित व्यंजन किशोर वर्ग में अंशु कुमारी, अर्चना कुमारी व अनुप्रिया कुमारी, तरुण वर्ग में विश्वासी कुजूर, आकांशा लकड़ा व ओहमा उरांव, म्यूजिकल चेयर में अमृत मुंडा, सुशांत उरांव व अमित उरांव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ भैया-बहनों में व्यक्तित्व विकास, नैतिक विकास, सामाजिक विकास का भी होना अत्यंत जरूरी है. सर्वांगीण विकास होने से हम जल्दी ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर लेते है. कार्यक्रम का वृत्त संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास ने रखा. कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी ने किया .कार्यक्रम में लोहरदगा संकुल के सारे विद्यालय के संरक्षक आचार्य, दीदी जी व सहभागी भैया-बहन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है