आश्वासन पर चल रहा विकास कार्य,समस्या कायम

सुदूरवर्ती पठारी क्षेत्र में क्षेत्र के लोग आज भी विकास की राह ताक रहे हैं और आश्वासन पर चल रही विकास की गति विधि.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:20 PM

लोहरदगा.

सुदूरवर्ती पठारी क्षेत्र में क्षेत्र के लोग आज भी विकास की राह ताक रहे हैं और आश्वासन पर चल रही विकास की गति विधि. पेशरार प्रखंड क्षेत्र के ऊपर तुरीयाडीह हुंदी दुंदरु हेन्हे सहित अन्य गांव में विकास की गति पर रोक लगा हुआ है. पेशरार प्रखंड के गठन के बाद विकास कार्य को गति मिला है. परंतु जिस गति से इस क्षेत्र का विकास होना था नहीं हो पाया है. स्थानीय ग्रामीण पचुआ उरांव ने बताया कि सुदूरवर्ती पठारी क्षेत्र में रोड,पुल पुलिया तथा शिक्षा व स्वास्थ्य पर प्राथमिकता होनी चाहिए, जो धरातल पर नहीं है और आज भी आश्वासन पर विकास कार्य चल रहा है. बरसात के मौसम में इन क्षेत्रों में निवेश करने वाले आदिवासी समाज के साथ अन्य समाज को इन समस्या से जूझना पड़ता है. इस क्षेत्र में बरसात के मौसम में किसी का तबीयत खराब हो जाये और शहर ले जाने की आवश्यकता पड़े, तो नदी में पुल नहीं होने के कारण दूरी काफी बढ़ जाती है और ऐसी स्थिति में उन मरीज को जान गंवाना भी पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version