घुरती रथ मेला आयोजित नहीं होने से भक्त मायूस
घुरती रथ मेला आयोजित नहीं होने से भक्त मायूस
कैरो : प्रखंड के ग्रामीण हर्षोल्लास से घुरती रथ मेला देखने भंडरा पहुंचते थे, परंतु इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण मेला का आयोजन नहीं किया गया. कैरो प्रखंड क्षेत्र से भारी संख्या में लोग चलती व घुरती रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने भंडरा अखिलेश्वर धाम पहुंचते थे.
इस वर्ष कैरो मुख्य चौक में भंडरा के लिए कोई टेंपो या अन्य यातायात का परिचालन नहीं हुआ. हर वर्ष लोग भंडरा रथ मेला में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते थे.
साथ ही मेला में लगे झूला, मौत का कुआं, सर्कस, जादूगर, चित्रहार आदि से मनोरंजन करते थे. बच्चे खिलौने व मिठाई लेकर घर पहुंचते थे. इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते बड़े-बुजुर्गों के अलावा घर के बच्चे भी मायूस दिखायी दे रहे हैं.
Post by : Pritish Sahay