11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वुमेन अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद जीता

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित ग्रुप ए के वूमेन एस अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में धनबाद ने लोहरदगा को 49 रन से पराजित कर दिया.

फोटो बेहतर खिलाड़ी को पुरस्कृत करते एसोसिएशन के लोग

लोहरदगा. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित ग्रुप ए के वूमेन एस अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में धनबाद ने लोहरदगा को 49 रन से पराजित कर दिया.टॉस जीतकर धनबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. धनबाद की टीम 26.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. धनबाद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयशा अली ने 53 रन, बबली कुमारी ने 21 रन तथा आनंदिता किशोर ने 18 रन का योगदान दिया. लोहरदगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनाली साहू ने 31 देकर चार विकेट, विनीता कुमारी ने 28 रन देकर 4 विकेट तथा रिद्धि प्रसाद ने 37 रन देकर दो विकेट लिया. जवाबी पारी खेलते हुए लोहरदगा की टीम 27.2 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से सोनाली साहू ने 21 रन, प्राची पाल ने 18 रन तथा इशिका भगत ने 10 रन का योगदान दिया. धनबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकिता कुमारी मौर्या ने 21 रन देकर 3 विकेट, लक्ष्मी पूर्ति ने 16 रन देकर दो विकेट लिया. तीन खिलाड़ी लोहरदगा के रन आउट हुए.मैच के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में भास्कर दास गुप्ता ने अंकिता कुमारी मौर्य को 5000 रु की राशि तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जेएससीए के द्वारा प्रतिनियुक्ति मैच ऑब्जर्वर मिलन दत्ता, एलओ अमलेश कुमार सिंह ,अंपायर प्रशांत कुमार तथा हेमंत ठाकुर स्कोरर दीपक कुमार एस शूजाउद्दीन, अमित कुमार, तथा जय जीत चौबे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें