धनतेरस 2021 : लोहरदगा बाजार में आयी ऑफरों की बौछार, दुकानदार विशेष सामग्री पर दे रहे हैं छूट

जिले में दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. खरीदार बाजार में नजर आने लगे हैं और लगभग हर तरह की दुकानों में इस बार त्योहार के मौके पर तरह-तरह के आकर्षक छूट दिये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2021 1:20 PM

लोहरदगा : जिले में दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. खरीदार बाजार में नजर आने लगे हैं और लगभग हर तरह की दुकानों में इस बार त्योहार के मौके पर तरह-तरह के आकर्षक छूट दिये जा रहे हैं. घरेलू सामान की बिक्री करने वाले दुकानों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक और किचन आइटम की दुकानों में ग्राहकों के लिए रोज नये नये ऑफर निकाले जा रहे हैं.

ग्राहक भी पूरी पड़ताल के बाद ही खरीदारी कर रहे हैं. वैसे तो लोहरदगा में ऑनलाइन खरीदारी का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. लेकिन ऑफलाइन खरीदारों की भी संख्या कम नहीं है. जहां ऑनलाइन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिये जा रहे हैं. वहीं ऑफलाइन दुकानों में भी खुल कर ग्राहकों के लिए ऑफर शुरू किये गये हैं.

यूभी सेल्स बरवा टोली चौक में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीदारी पर 25 से 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस संबंध में यूभी सेल्स के संचालक नीरज अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां हर तरह की खरीदारी पर आकर्षक छूट दी जा रही है. साथ ही गिफ्ट में आयरण, वाटर हीटर तथा मिस्क्स ग्राइंडर भी दिया जा रहा है. इसी तरह बाजार में अन्य दुकानों में भी ग्राहको की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. बाजार में कई दुकानदार जीरो परसेंट ब्याज पर भी सामान देने का ऑफर दे रहे है.

Next Article

Exit mobile version