15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपांशु सिंह और आतिशी कुमार बनी चैंपियन

लोहरदगा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में और एफडी एंटरप्राइजेज द्वारा प्रायोजित झारखंड राज्य लोहरदगा ओपन एक्वेटिक मीट 2024 का व्यक्तिगत चैंपियनशिप बालक वर्ग में जमशेदपुर के दीपांशु सिंह और बालिका वर्ग में रांची की आतिशी कुमार ने जीती.

झारखंड राज्य स्तरीय लोहरदगा ओपन एक्वेटिक मीट का आयोजन

लोहरदगा. लोहरदगा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में और एफडी एंटरप्राइजेज द्वारा प्रायोजित झारखंड राज्य लोहरदगा ओपन एक्वेटिक मीट 2024 का व्यक्तिगत चैंपियनशिप बालक वर्ग में जमशेदपुर के दीपांशु सिंह और बालिका वर्ग में रांची की आतिशी कुमार ने जीती. वाटर पोलो के रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय और अतिरिक्त समय में रांची और रामगढ़ की टीम दो-दो की बराबरी पर थी. बाद में पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. इसमें रांची की टीम ने रामगढ़ को 5 – 4 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया. अतिथियों ने हाल ही में देहरादून में संपन्न हुए राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले लोहरदगा के उमेश पासवान और क्रिकेट में विजी ट्रॉफी खेलने वाले ऋषभ खत्री और यूनिवर्सिटी खेलने वाले अमित कुमार को सम्मानित किया. प्रतियोगिता में रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, धनबाद, बोकारो, लोहरदगा के करीब 40 बालिकाएं और 70 बालक तैराकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मनिका के विधायक रामचंद्र सिंह, धीरज प्रसाद साहू, अध्यक्ष रीना कुमारी, हारिस बिन जमां, दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल एसडीओ अमित कुमार आदि मौजूद थे. मुख्य अतिथि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि लोहरदगा में इतने बड़े पैमाने पर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. यह हमें पता नहीं था, जितने इवेंट एक स्थान पर आयोजित किया गया है। वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा खेल और खेल की विविधता के लिए जाना जाता है. निश्चित रूप से यह आयोजन झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा. लोहरदगा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा में तैराकी का इतिहास छह दशक पुराना है. यहां के कई तैराक नेशनल लेवल में अपनी प्रतिभाओं का लोहा बनवाया है. हम खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि दिसंबर या जनवरी में लोहरदगा में बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जायेगा. इसमें हरभजन सिंह अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें