खेल से भी मिलती है अनुशासन की सीख
जवाहरलाल नेहरु हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ, डीएसइ ने कहा
लोहरदगा. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड के निर्देश के आलोक में झारखंड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा (शिक्षा विभाग) के तत्वावधान में जवाहरलाल नेहरु हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 का सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, नदिया हिंदू, लोहरदगा के मैदान में की गयी. उद्घाटन सुनंदा दास चंद्रमौलेश्वर डीएसइ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. डीएसइ लोहरदगा ने कहा कि खेल खिलाड़ियों में अनुशासन और उनमें टीम भावना के साथ साथ प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ाता है. साथ ही हॉकी प्रतियोगिता का यह खेल ग्रामीण छात्रों की प्रतिभा को भी निखारने के कार्य कर रही है. इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न विद्यालयों के अंडर-17 वर्ग में बालक और बालिका और अंडर I5 वर्ग में बालक की टीमें भाग ले रही हैं. जिला स्तर पर विजयी टीम राज्य स्तर पर अगस्त 2024 से खूंटी में होने वाले प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. मैच के सफल संचालन हेतु शिक्षा विभाग से संजय उरांव, अमन साव, दुर्गा कुमार, सीमा कुजूर, अंजना खलखो, जीतेंद्र मित्तल, नीलिमा टेटे, अजित भगत,सुनील तिर्की आदि अपना योगदान दे रहे हैं. साथ ही चिकित्सा विभाग, लोहरदगा के चिकित्साकर्मी भी उपस्थित थी. मैच का संचालन लोहरदगा जिले के रजिस्टर्ड रेफरियों द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है