10 किसानों के बीच सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण

जिला कृषि प्रांगण लोहरदगा में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:18 PM

लोहरदगा. जिला कृषि प्रांगण लोहरदगा में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से आए लगभग 60 प्रगतिशील किसान एवं महिला कृषकों को विश्व मृदा दिवस की प्रतिज्ञा उप विकास आयुक्त ने दिलाया. कार्यक्रम में डीडीसी ने सॉइल हेल्थ कार्ड जांच के महत्व के बारे में बताया झारखंड के किसानों के पास छोटे आकार में खेतों की उपलब्ध रहने के कारण किसानों को अनुशंसित मात्रा के अनुरूप ही खाद का उपयोग करने, किसानों को समूह में खेती करने पर जोर दिया गया एवं ऑर्गेनिक से अपने उपज उत्पादन करने एवं मार्केट आधारित ऑर्गेनिक उत्पाद की आवश्यकता पर बताया गया. मार्केट लिंकेज पर बल दिया गया मुख्य अतिथि ने 10 कृषकों को सोएल हेल्थ कार्ड वितरित किया गया. इस मौके पर कृषकों से संवाद भी किया गया. कार्यक्रम में स्वस्थ धरा से उत्तम अन्न मिलेगा पर चर्चा की गयी. इस विश्व मृदा दिवस पर स्वस्थ व पोषक तत्वों से भरपूर मृदा सुनिश्चित करने के अनेक उपाय बताये गये.मौके पर संबंधित विभाग के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version