बिचौलियों को धान ना बेच केंद्रों पर ही जमा करें
उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने लोहरदगा जिला के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा है कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हो रहा है.
लोहरदगा. उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने लोहरदगा जिला के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा है कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हो रहा है. इसके अंतर्गत इस वर्ष किसानों से क्रय किये जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से एवं बोनस के रूप में 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जायेगा. धान अधिप्राप्ति की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. धान अधिप्राप्ति केंद्रों का चयन, राइस मिलों का चयन, अधिप्राप्ति केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन, अधिप्राप्ति केंद्रों पर मानव बलों की प्रतिनियुक्ति का कार्य किया जा चुका है. जो भी किसान अपना धान विक्रय करना चाहते हैं, वे खुले बाजार या बिचौलिये को ना देकर अपना धान सिर्फ अपने क्षेत्र के नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र या एफपीओ पर ही विक्रय करें. सभी किसान धान अधिप्राप्ति योजना का भरपूर लाभ उठायें. धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर 15 दिसंबर 2024 से साधारण किस्म का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल एवं बोनस की राशि 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से राज्य सरकार क्रय करेगी. वहीं ग्रेड ए किस्म की धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल एवं बोनस की राशि 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को राज्य सरकार भुगतान करेगी.
जिला में दो एफपीओ एवं 21 धान अधिप्राप्ति केंद्र
जिला में धान क्रय के लिए दो किसान उत्पादक समूह एवं 21 धान अधिप्राप्ति केंद्र का चयन किया गया है. इनमें लोहरदगा सदर प्रखंड में हेसल लैंपस लि0, निंगनी लैंपस लि0, मन्हो लैंपस लि0, कुडू प्रखण्ड में कोलसिमरी लैंपस लि0, ककरगढ़ लैंपस लि0, कुडू लैंपस लि0, लावागाई लैंपस लि0, चंदलासो लैंपस लि0, किस्को प्रखण्ड में किस्को लैंपस लि0, अरैया लैंपस लि0, हेसापीड़ी लैंपस लि0, खरकी लैंपस लि0, जोड़ा सखुआ एफपीओ, सेन्हा प्रखण्ड में सेन्हा लैंपस लि0, बुटी लैंपस लि0, अलौदी लैंपस लि0, सुखसंपदा एफपीओ, बदला लैंपस लि0, कैरो प्रखण्ड में सढ़ाबे लैंपस लि0, हनहट लैंपस लि और भण्डरा प्रखंड में भौरो लैंपस लि0 शामिल हैं. सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है