लोहरदगा. लोहरदगा विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम कुंदो, खिजरी, एवं ब्रह्मांडीहा का भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू हुए. इस क्रम में जनता द्वारा प्राप्त आवेदनों पर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय पदाधिकारियों से बात कर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं का समाधान किया. कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के साथ साथ हर छोटी बड़ी समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत हूं .गांव गांव शहर शहर भ्रमण कर सीधे जनता से संवाद एवं संपर्क कर सरकारी योजना, बुनियादी सुविधा एवं सामाजिक, सांस्कृतिक विकास करना हमारी प्राथमिकता है. हमारी गठबंधन सरकार जनता के द्वार तक पहुंच कर समाज के सभी वर्गों के विकास के साथ साथ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर सरकार की योजना का लाभ पहुंचा रही है. जिससे आम जीवन स्तर में सुधार हुआ है. जिससे गांव गांव तक विकास का कार्य किया जा रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष जुगल भगत, उमेश्वरनाथ तिवारी, विशाल डुंगडुंग,असलम अंसारी, सुशील उरांव, काले उरांव, हरिदास उरांव, गुलशन उरांव, दशरथ उरांव, भगवान दास, शंकर उरांव, संजय उरांव, रामनारायण उरांव, बासुदेव उरांव, लिबोन उरांव, बासी उरांव, विकास उरांव, रीगा उरांव, कृष्णा उरांव, विश्वनाथ उरांव, गणेश उरांव, सोमनाथ उरांव, बुधराम उरांव, कैली उरांव, दया उरांव, नरेश राम उस्ताद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है