14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ रामेश्वर उरांव को मंत्री नहीं बनाये जाने से समर्थकों में उदासी

झारखंड कांग्रेस के कद्यावर नेता और लोहरदगा के विधायक सह पूर्व मंत्री और विधायक दल के पूर्व नेता डॉ रामेश्वर उरांव को हेमंत कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाये जाने से उनके समर्थकों में उदासी देखी जा रही है.

लोहरदगा.

झारखंड कांग्रेस के कद्यावर नेता और लोहरदगा के विधायक सह पूर्व मंत्री और विधायक दल के पूर्व नेता डॉ रामेश्वर उरांव को हेमंत कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाये जाने से उनके समर्थकों में उदासी देखी जा रही है. चुनाव जीतने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि इस बार भी हेमंत कैबिनेट में डॉक्टर उरांव मंत्री बनेंगे और वे फिर से वित्त विभाग संभालेंगे. यह उम्मीद हेमंत मंत्रिमंडल के गठन होने तक लोगों को लगी रही. लेकिन जैसे ही राजभवन में अन्य मंत्रियों ने शपथ ली और उसमें डॉक्टर रामेश्वर उरांव का नाम नहीं आया, तो लोग निराश देखे गये. लोगों का कहना था कि डॉ रामेश्वर उरांव कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम लोगों में से एक हैं और उन्होंने अच्छे मार्जिन से चुनाव जीता है. उन्हें कम से कम मंत्री तो बनाना ही चाहिए था. लेकिन हेमंत मंत्रिमंडल में उन्हें मंत्री पद नहीं दिए जाने के बाद अब लोगों को उम्मीद है कि उन्हें विधायक दल का नेता बनाया जायेगा. लोग कह रहे हैं कि डॉक्टर उरांव के मंत्री बनने से इस क्षेत्र में जो विकास के अधूरे काम है, वे पूरे होते. वहीं बिशनपुर के विधायक चमरा लिंडा को मंत्री बनाये जाने से उनके समर्थकों में खुशी देखी जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और उनका कहना है कि चमरा लिंडा मंत्री पद संभालने के बाद इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे और क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें