28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में बोले मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव- ग्रामीणों के द्वार तक पहुंच रही है हमारी सरकार

मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि गठबंधन सरकार ने ऐसी व्यवस्था किया है की सरकारी पदाधिकारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पोटली बना कर जनता द्वार तक जायेंगे

लोहरदगा: मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए .इस क्रम में लोहरदगा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 9,14,15 के अंतर्गत खादगढ़ा मैरेज हॉल कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण पूरे राज्य के विभिन्न पंचायत और वार्ड में शिविर लगाकर आयोजित किया जा रहा है. जनता के द्वार तक पहुंच कर विकास कार्यों से अंतिम व्यक्ति को जोड़ने का काम कर रही है और उनके सारे समस्याओं का समाधान एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ इस शिविर के माध्यम से दिया जा रहा है.

आज पूरे राज्य में 20 लाख राशन कार्ड लाभुकों को हमारी सरकार ने उपलब्ध कराया है. इस गठबंधन सरकार ने ऐसी व्यवस्था किया है की सरकारी पदाधिकारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पोटली बना कर जनता द्वार तक जायेंगे और अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा, मनुष्य को जीवन जीने के लिए रोटी कपड़ा एवं मकान की आवश्कता होती है, जिसके लिए अबुआ आवास योजना के तहत घर, एवं तन ढकने के लिए धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी, एवं पोषाहार भोजन के लिए चावल के साथ साथ दाल भी उपलब्ध कराया जा रहा है, एवं सर्वजन पेंशन योजना के तहत भी जरूरतमंदों को लाभ दिया जा रहा है.मौके पर परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया.

Also Read: लोहरदगा : नल जल योजना में गड़बड़ी, एक लाख 87 हजार का जलमीनार बना साढ़े तीन लाख में

मौके पर जिलाध्यक्ष सुखेर भगत,कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद, निशीथ जायसवाल, एसडीओ अमित कुमार, कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, डीएसओ ज्ञानशंकर जयसवाल ,बीडीओ अरुण उरांव, सिटी मैनेजर विजय कुमार, सिटी मैनेजर अनिल उरांव, असलम अंसारी, तहेरा तब्बसुम, रागीब खान, मुशर्रफ रजा, प्रकाश उरांव,अनमोल तिर्की आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें