जामुनटोली में पेयजल समस्या गहरायी

कैरो प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव कैरो जामुनटोली में पेयजल की समस्या गहरा गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 6:26 PM

फोटो खराब पड़ा सोलर पैनल कैरो. कैरो प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव कैरो जामुनटोली में पेयजल की समस्या गहरा गयी है. इस टोली में लगभग 50 घर के 400 परिवार निवास करते हैं. इस टोली के ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है. जामुनटोली गांव में 14वें वित्त आयोग से निर्मित सोलर जलापूर्ति योजना विगत एक वर्ष से खराब है. गांव की बात करें, तो महज एक हैंडपंप चालू हालत में है. ग्रामीणों द्वारा सोलर जलापूर्ति योजना में तकनीकी खराबी को बनाने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगायी गयी है. बावजूद इसपर किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है. मामले में पीएचइडी के कनीय अभियंता सुमन कुमार खलखो का कहना है कि 14वें वित्त आयोग से निर्मित सोलर जलापूर्ति योजना की मरम्मत पंचायत स्तर से ही किया जा सकता है. हालांकि इसपर पहल करते हुए जल्द से जल्द जलापूर्ति योजना को बहाल की जायेगी. गरमी से हो रही परेशानी लोहरदगा : जिले में गुरुवार को तापमान 37 डिग्री के पार रहा. तापमान में वृद्धि एवं तपती गर्मी से लोग परेशान रहे. पिछले कुछ दिनों पहले हुई हल्की बारिश के बाद धूप उगने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. तापमान में वृद्धि होने से लोग पुनः नौ बजे घर से निकलने और जल्द काम निपटाकर दोपहर से पहले अपने घर पहुंचने के लिए बेताब नजर आये. भीषण गर्मी के कारण किसानों को अपने खेतों में लगी फसल को बचाने की चिंता सताने लगी है. उमस भरी गर्मी के कारण जहरीले जीव जंतु भी बिल से बाहर आ रहे हैं. इससे शहरी क्षेत्र के लोगों को तो परेशानी नहीं है. लेकिन ग्रामीण इलाके के लोगों को इससे बराबर खतरा बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version