लोहरदगा के इस दवा विक्रेता ने एसआइ पर मारपीट और पैसा लेने का आरोप लगाया, बतायी अपनी आपबीती
रांची जिला के रातू कमड़े निवासी अमारत हुसैन ने एसपी लोहरदगा को आवेदन देकर जोबांग थाना में पदस्थापित एसआइ विकास विश्वकर्मा पर गाली गलौज करने, मारपीट करने अौर 20 हजार रूपया रंगदारी कर लेने का आरोप लगाया है.
लोहरदगा : रांची जिला के रातू कमड़े निवासी अमारत हुसैन ने एसपी लोहरदगा को आवेदन देकर जोबांग थाना में पदस्थापित एसआइ विकास विश्वकर्मा पर गाली गलौज करने, मारपीट करने अौर 20 हजार रूपया रंगदारी कर लेने का आरोप लगाया है. अमारत हुसैन एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि मैं केआर इंटर प्राइजेज का आयुर्वेदिक उत्पाद पंच तुलसी ड्राप का मार्केटिंग का काम करता हूं. प
पूर्व में गिरीडीह जिले के बागनाल निवासी पिंटू कुमार साव पिता सुखदेव साव मेरे साथ पार्टनर में काम करता था. वर्तमान में मैं और पिंटू कुमार साव अलग-अलग क्षेत्र में काम करता हूं. दो तीन दिन पहले मोबाइल नंबर 7004916327 पर फोन आ रहा था कि मैं जोबांग थाना से बोल रहा हूं. तुरंत मिलो नहीं, तो भोगना पड़ेगा. काफी दबाव के बाद मैं अपने मित्र आशुतोष रंजन के साथ जोबांग थाना पहुंचा, जहां मेरे साथ एसआइ विकास विश्वकर्मा पूछताछ के क्रम में मारपीट व गाली गलौज करने लगे.
लगभग छह घंटा मुझे प्रताड़ित किया गया. इस क्रम में एसआइ मेरे साथ गये युवक को आधार कार्ड क्यों नहीं है कहकर भी पीटा और मुझसे छोड़ने के नाम पर 20 हजार रुपया देने का दबाव बनाया. जब मैं कहा कि उतना पैसा नहीं है, तब उन्होंने कहा कि फोन पे पर पैसा मंगवाव और जो नंबर कहूंगा उसपर भेजो.
दबाव में मैने अपने ग्राहक श्याम कुमार दास को उसके मोबाइल नंबर 6200305048 पर इमरजेंसी कहकर पैसे की तगादा की. उसने मुझे फोन पे पर पैस भेजा. एसआइ विकास विश्वकर्मा मुझसे नकद छह हजार लिए तथा 14 हजार रुपया फोन पे कराया. मोबाइल नंबर वाले व्यक्ति का नाम राजा कुमार केशरी मेरे फोन पर बता रहा है.
एसआइ विकास विश्वकर्मा मुझसे 20 हजार जबरदस्ती रंगदारी करके ले लिया. मेरे साथ मेरे मित्र के साथ मारपीट भी की. जिसके कारण उसका तबीयत खराब हो गया. तब एसआइ विकास विश्वकर्मा थाने के चौकीदार भैरव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां उसका इलाज हुआ. अमारत हुसैन ने एसआइ विकास विश्वकर्मा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.