दशहरा में गुलजार हुआ लोहरदगा का बाजार, रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में उमड़ रही भीड़
गजराज पर सवार होकर माता रानी का आगमन इसे अति शुभ माना जा रहा है. इसे खेती किसानों के लिए बेहतर माना जाता है. वहीं मां दुर्गे की अराधना से भक्तों को सुख शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती है.
लोहरदगा : दशहरा त्योहार को लेकर इन दिनों शहर के बाज़ारों में रौनक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने में पूरी तरह से जुट गये हैं. वहीं मूर्तिकार प्रतिमाओं को मूर्तरूप देने में लगे हुए हैं. दशहरा उत्सव का बाजार पूरी तरह शबाब पर है. ग्राहकों से बाजार गुलज़ार नजर आ रहे है. विदित हो कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्तूबर रविवार से प्रारंभ हो रही है. मां दुर्गा को समर्पित यह पर्व 15 अक्तूबर से शुरू होकर 23 अक्तूबर मंगलवार तक चलेगा. वहीं 24 अक्टूबर को विजया दशमी मनायी जायेगी. पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है.
वैसे तो माता रानी सिंह की सवारी करती हैं, लेकिन नवरात्रि में जब धरती पर आती हैं, तो उनकी सवारी बदल जाती है और इस वर्ष आदि शक्ति मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आगमन कर रही हैं. गजराज पर सवार होकर माता रानी का आगमन इसे अति शुभ माना जा रहा है. इसे खेती किसानों के लिए बेहतर माना जाता है. वहीं मां दुर्गे की अराधना से भक्तों को सुख शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती है. पुरोहितों के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के प्रस्थान की सवारी मुर्गा होगी.
रविवार को होगा कलश स्थापना :
पुरोहितों ने बताया कि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर शनिवार को रात 11.24 मिनट पर शुरू होगी और 16 अक्टूबर को प्रात: 12.03 मिनट पर समाप्त होगी. शारदीय नवरात्रि में इस बार कलश स्थापना के लिए 15 अक्टूबर रविवार को सुबह 11.44 से दोपहर 12.30 तक शुभ मुहूर्त है. इस दौरान भक्तों को कलश स्थापना के लिए 46 मिनट मिलेंगे. साथ ही इस दिन चित्रा नक्षत्र का संयोग बन रहा है.
दशहरा त्योहार में पिछले दो वर्ष
कोरोना महामारी के कारण बाजारों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से दुर्गा पूजा का बाजार काफी फीका रहा, बाज़ारों में भी खरीदार नगण्य रहे. परंतु इस बार बिना किसी रोक टोक के नवरात्रि मनायी जायेगी. जिससे विभिन्न व्यवसाय जे जुड़े कारोबारियों के बीच उत्साह देखे जा रहे हैं. सभी तरह की दुकानों में लोग त्योहार के लिए सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. दुर्गा पूजा के दौरान सर्वाधिक कपड़ों तथा रेडीमेड वस्त्रों की दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही हैं. शहर के छोटी बड़ी सभी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ खरीदारी करने में जुटे है. इसके अलावा मॉल्स में भी सुबह से लेकर देर शाम तक ग्राहकों का आवागमन देखा जारहा हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने कई आकर्षक पूजा उत्सव डिस्काउंट का ऑफर उपलब्ध कराया. वही दूसरी ओर ऑनलाइन खरीदारी भी जमकर की जा रही है.