महिलाअों के शिक्षित होने से समाज होता है मजबूत
प्रखंड सभागार में मंगलवार को अंचल पदाधिकरी कुमारी शिला उरांव के नेतृत्व में जेंडर आधारति हिंसा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कैरो. प्रखंड सभागार में मंगलवार को अंचल पदाधिकरी कुमारी शिला उरांव के नेतृत्व में जेंडर आधारति हिंसा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित महिला बाल विकास जिला पदाधिकारी सोनिया मंजुल ने कहा एक साथ एक आवाज़ हिंसा के खिलाफ अगर कोई भी व्यक्ति किसी को डरा धमका के उसका शोषण करता है या कहे बिना किसी भी महिला को कोई गलत निगाह से देखे ,रंग- भेद जात-पात सहित गुड़ टच, बैड टच ,दहेज उत्पीड़न आदि किसी भी प्रकार का शोषण किया जाता है, तो इसकी संबंधित थाना या संबंधित अधिकारी को जानकारी दे. वहीं बाल मजदूरी,बाल विवाह रोक व महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.वहीं अंचल पदाधिकारी कुमारी शिला ने कहा कि महिला पढ़ी लिखी होगी, तभी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है.समाज से कुरीतियों को दूर करना है, तो शिक्षा को आगे लाना होगा. मौके पर पंचायत समिति मधुलिका रानी,बीपीएम अल्पना खलखो,सीआरपी सुमित उरांव,रूही तरनुम, दीपशिखा उरांव,एवं आँगनबाड़ी सेविका,स्वस्थ्य सहिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है