फोटो .बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते अतिथि
कुड़ू. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुड़ू में शनिवार को आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धीरज प्रसाद ने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा साहेब ने सीमित संसाधन के बावजूद उच्च से उच्चतम शिक्षा ग्रहण करते हुए भारत का संविधान लिखें. संविधान हमें हक व अधिकार दिलाता है. बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा वह हथियार है जो ग्रहण करेगा उसका विकास कोई नहीं रोक सकता है. बाबा साहेब की जीवनी से बच्चों को प्रेरणा लेते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. बाबा साहेब के अधूरे सपनों को पूर्ण करने के लिए बच्चों को शिक्षित होना जरूरी हैं. इससे पहले मुख्य तथा अन्य अतिथियों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह शिक्षक धनोज महतो, पिंकी देवी, मानसी कुमारी, नितेश उरांव, ममता मिंज, प्रतिमा कुमारी, सत्येंद्र यादव, पार्वती देवी सहित अन्य शामिल थे.