15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा के स्कूल में बच्चों की थाली से अंडा गायब, अन्य सुविधाएं भी नदारद

देवदरिया पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोबांग में बच्चों के भविष्य से साथ शिक्षकों द्वारा खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय में कुल 65 नामांकित बच्चे हैं

किस्को : देवदरिया पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोबांग में बच्चों के भविष्य से साथ शिक्षकों द्वारा खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय में कुल 65 नामांकित बच्चे हैं. सोमवार को 45 बच्चे उपस्थित थे. प्रत्येक बच्चों को एक-एक अंडा देना था. लेकिन शिक्षकों की लापरवाही से मात्र 12 अंडे ही सभी बच्चों को भुंजिया बना कर दिये गये.

विद्यालय के बच्चों ने बताया कि विद्यालय में कभी भी मेन्यू के आधार पर भोजन नहीं दिया जाता है. जैसे-तैसे खानापूर्ति की जाती है. वहीं सोमवार को 12 बजे तक प्रधानाध्यापिका वीणा उरांव विद्यालय से गायब थी. वहीं विद्यालय के एक कमरे में महुआ व सीमेंट की बोरी रखी हुई थी, जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी होती है. बच्चों ने बताया कि शिक्षकों द्वारा कोरोना काल में वितरित किये जाने वाले पैसे व छात्रवृत्ति का पैसा भी वितरित नहीं किया गया है.

पैसा कुछ बच्चों को ही दिया गया है. शिक्षकों की मिलीभगत से बच्चों का सारा पैसा गबन कर लिया गया है. इस मामले में मुखिया कामिल टोपनो का कहना है कि विद्यालय में पहले से ही शिक्षकों द्वारा बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की कटौती की जाती रही है. मुखिया ने कहा कि कई बार विद्यालय के निरीक्षण में विद्यालय में अनियमितता पायी गयी है. इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजीवन नायक ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी व दोषी पाये जाने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें