6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..ईद-उल फितर शांति से भाईचारा के साथ मनाया गया

सेन्हा. ईद - उल फितर के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद एव ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी.

फोट़ो. नमाज अदा करते लोग सेन्हा. ईद – उल फितर के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद एव ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी. वहीं नमाज़ अदा कर मुस्लिम धर्मावलंबियों रब अल्लाह को याद किया नमाज पढ़ने के साथ साथ प्रखंड जिला और देश में अमन शांति व खुशहाली के लिये सभी मस्जिदों के इमाम ने दुआ मांगी. साथ ही नमाज अदा करने और दुआ के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को प्रेम से गले लगा कर बच्चे, बुजुर्ग व नौजवानों ने ईद की मुबारकबाद दी. वहीं सेन्हा ईदगाह में हाफिज गुलाम मुस्तफा ने नमाज पढ़ाया, गौसिया मस्जिद सेन्हा में मौलाना सफी अहमद ने नमाज पढ़ाया, अंबिया मस्जिद सेन्हा में हाफिज वसीम अंसारी ने नमाज पढ़ाया.इस के अलावा प्रखंड क्षेत्र के अरु, कालेहेपाट, अरु बांध टोली, उगरा, डाडू, सेरेंगहातु, भड़गांव,अंबा टोली, भंगाडी, झखरा, मुर्कीतोड़ार सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर शांति व खुशहाली से भाईचारा के साथ सभी ने मिलजुलकर ईद का त्योहार मनाया. जिला प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा को लेकर सभी धार्मिक स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात थी. ईद की नमाज अदा करने में मुख्य रुप से अंजुमन इस्लामिया सेन्हा के सदर मोख्तार अंसारी,सेक्रेट्री मो अजरूद्दीन,गफार अंसारी,इम्तियाज अंसारी, बाबर अंसारी,मुस्ताक अंसारी, फजल अब्बास,गुजरात खान, असफाक अंसारी,हाजी हसीब अंसारी, हाजी तस्लीम अंसारी,हसनैन अंसारी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों के लोग सभी जगहों पर शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें