मोटरसाइकिल के टक्कर में बुजुर्ग घायल

सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर स्थित धर्मराज हेरिटेज पब्लिक स्कूल के समीप बाइक से बाइक की टक्कर में एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:46 PM
an image

फोटो घायल नर्मदेश्वर पाठक सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर स्थित धर्मराज हेरिटेज पब्लिक स्कूल के समीप बाइक से बाइक की टक्कर में एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया. जिन्हें स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा में भर्ती कराया गया है. वही घायल की पहचान सेन्हा निवासी स्व.गजाधर पाठक का 61 वर्षीय पुत्र नर्मदेश्वर पाठक के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार नर्मदेश्वर पाठक अपनी बाइक (जेएच 1 ई आर 6492) से सेन्हा चौक की ओर से घर आ रहे थे. उसी दौरान लोहरदगा की ओर से तेज रफ्तार में लापरवाही से बाइक चालक युवक अपनी बाइक (जेएच 1 एफ टी 6 21) से सेन्हा की ओर जा रहा था. उसी क्रम में अनियंत्रित हो नर्मदेश्वर पाठक का बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे नर्मदेश्वर पाठक का दाहिना पैर का जंघा टूट गया. वही घटना के पश्चात स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version