लोहरदगा में बगैर बिजली कनेक्शन के आ रहा है पांच से 10 हजार रुपये का बिल, ग्रामीण परेशान
बगड़ू पंचायत के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोरगो में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं. गांव में माह में एक दो दिन भी बिजली नहीं रहती है, जबकि माह बीतते विभाग द्वारा पांच से 10 हजार रुपये का बिल थमा दिया जाता है.
बगड़ू पंचायत के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोरगो में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं. गांव में माह में एक दो दिन भी बिजली नहीं रहती है, जबकि माह बीतते विभाग द्वारा पांच से 10 हजार रुपये का बिल थमा दिया जाता है. गांव में अधिकांश लोगों को बिजली कनेक्शन भी नहीं दिया गया है. जबकि वैसे लोगों को भी पांच से 10 हजार बिल थमा दिया गया है.
ग्रामीण जगरनाथ नागेसिया, सुकरा, करम दयाल, सुरुज, रामु, राजेंद्र, बिफना, बीरू, शिवनाथ, रूपदेव, अभू, महरु, कृष्णा, मंगरु, सुकित, फूलदेव, सुधीर, रवि, रतू, धनदीप, समत, जयराम, जगसू, राजेश, जिरमैन किसान, टुमकी नागेसिया, भदैन, सनीचरिया, बसंती समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि बगैर बिजली उपयोग किये बिजली बिल थमा दिया जाता है. जबकि महीने में मात्र एक से दो दिन ही बिजली दी जाती है. बिजली खराब रहने पर महीनों अंधेरे में गुजर-बसर करना पड़ता है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. बताया कि गांव में तीन से चार बिजली ट्रांसफार्मर हैं, जिसमें अधिकांश खराब रहते हैं.