हाथी ने फसल को किया नष्ट
झुंड से बिछड़ कर कुड़ू तथा चंदवा प्रखंड की सीमावर्ती क्षेत्र में भटक रहा हाथी बुधवार देर शाम नेशनल हाईवे 75 कुड़ू - रांची मुख्य पथ के रियाहशी इलाके में पहुंच गया.
कुड़ू लोहरदगा : झुंड से बिछड़ कर कुड़ू तथा चंदवा प्रखंड की सीमावर्ती क्षेत्र में भटक रहा हाथी बुधवार देर शाम नेशनल हाईवे 75 कुड़ू – रांची मुख्य पथ के रियाहशी इलाके में पहुंच गया. बरवाटोली, जिलिंग तथा कुड़ू पंचायत के आनंदपुर गांव में हाथी के पहुंचने के बाद ग्रामीणों मे दशहत कायम हो गया . हाथी को देखने तथा फोटो खींचने के लिए ग्रामीणों को हुजुम उमड़ पड़ा. बताया जाता है कि झुंड से बिछड़ कर जंगली क्षेत्र मे डेरा जमाया एक हाथी बरवाटोली के जंगल में डेरा जमाएं हुए था. बुधवार की शाम सात बजे हाथी जंगल से निकल कर बरवाटोली गांव होते हुए नेशनल हाईवे 75 कुड़ू – रांची मुख्य पथ पर जिलिंग गांव के समीप पहुंच गया. हाथी के एन एच किनारे आने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों के बीच हाथी का फोटो खींचने की होड़ मच गई . मोबाइल का लाइट जलने के बाद गजराज गुस्से में आ गए तथा एक दो स्थानों पर ग्रामीणों को दौड़ाया. इसके बाद हाथी रूद विद्यालय होते हुए बरवाटोली के शहदेव महतो के खेत में पहुंच गया जहां खेत में लगी कद्दू फसल को रौंदने कै बाद जंगल की तरफ निकल गया. हाथी के रियाहशी इलाके में विचरण से दशहत कायम हो गया है. वन विभाग पूरे मामले पर निगरानी कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है