11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर तोड़कर अनाज खा गये हाथी

भंडरा थाना क्षेत्र के पलमी गांव की घटना

भंडरा. बीते रात हाथियों का झुंड भंडरा थाना क्षेत्र के पलमी गांव निवासी महावीर महली पिता लक्ष्मण महली का घर तोड़कर अनाज खा गये. ग्रामीणों के अनुसार ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड अनाज खाने के बाद बाहर कैसा गांव की तरफ बढ़ गये. इस संबंध में महावीर महली व लक्ष्मण महली ने बताया कि रात के अंधेरे में हाथियों का झुंड आने से घर के सभी सदस्य भयभीत हो गये थे. किसी तरह जान बचाकर घर से भाग निकले. सुबह में घर जाकर देखने पर पता चला कि घर को हाथियों का झुंड बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है और घर में रखें अनाज हाथी खा गए है.

राजद के जिलाध्यक्ष बने शाहिद अहमद

लोहरदगा. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने शाहिद अहमद को लोहरदगा जिला का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया. वर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील मेहता को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. जारी पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि श्री अहमद के जिलाध्यक्ष बनने से राष्ट्रीय जनता दल संगठन मजबूत होगा. श्री शाहिद पार्टी के लिए बेहतर काम करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेंगे .इधर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष बनने के बाद लोगों ने शाहिद अहमद को बधाई देते हुए कहा है कि वे लालू प्रसाद यादव के सपनों को पूरा करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और जन जन की समस्याओं का समाधान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें