कुड़ू. कुड़ू व चंदवा थाना की सीमा पर चंदवा थाना क्षेत्र के बरवाटोली गांव में हाथियों का उत्पात लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है. हाथियों ने बीती रात एक घर को ध्वस्त कर दिया साथ ही एक दर्जन किसानों की खेतों में लगी फसलों को रौंदते हुए बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों की सूचना के बावजूद वन विभाग चंदवा की टीम हाथियों को भगाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.
बताया जाता है कि हाथियों का झुंड बरवाटोली गांव पहुंचा. बुधवार देर शाम लगभग आठ बजे हाथियों के झुंड ने बरवाटोली गांव से बाहर खेत के समीप खेती किसानी तथा मशीन रखने के लिए बनाये गये विजय उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद विजय उरांव के खेत में लगी मकई, धान, मिर्ची समेत अन्य फसलों को रौंद दिया. विजय उरांव के मकान को ध्वस्त करने के बाद हाथियों का झुंड बरवाटोली गांव पहुंचा तथा किसान विष्णु महतो, जगदीश महतो, सुल्देव लोहरा, संतोष उरांव, गोपाल महतो, गेंदा लोहरा, भीम बहादुर टोप्पो, प्रताप महतो, बजरंग महतो समेत अन्य किसानों की फसलों को रौंद दिया.
हाथियों के उत्पात से किसान व ग्रामीण रातजगा कर रहे हैं. लगातार दो दिनों से हाथियों के उत्पात जारी है लेकिन वन विभाग बरवाटोली गांव नहीं पहुंचा है इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.