हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया, फसलें रौंदी
कुड़ू प्रखंड में थम नहीं रहा गजराज का उत्पात
कुड़ू. कुड़ू प्रखंड में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार शाम हाथियों के झुंड ने टिको तेतर टोली में आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही खेतों में ली धान, मक्का सहित अन्य फसलोें को रौंद कर बर्बाद कर दिया. देर रात ग्रामीणों ने एकजुट होकर मशाल की मदद से हाथियों को कुंदों जंगल की ओर खदेड़ दिया. बताया जाता है कि झुंड में 22 हाथी है, जो कुंदों जंगल में डेरा जमाये हुए हैं. दिन भर वे जंगल में ही रहते है, लेकिन शाम होते ही वे गांव की ओर निकल जाते हैं. रविवार को हाथियों ने टिको तेतर टोली निवासी दिनेश उरांव, राजेश उरांव, महेंद्र उरांव, मंगरू उरांव, काली उरांव, शिमला मुंडा, देवकी उरांव सहित कई ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त किया है. हाथियों को खेदड़ने में ग्रामीणों को दो घंटे लगे. गांव से निकलकर हाथियों का झुंड नेशनल हाईवे 75 कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर केड़वारी मोड़ के समीप मुख्य पथ पर आ गया. इस वजह से वहां वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. इसके बाद हाथियों का झुंड मुख्य पथ से टिको बंडा टोली की तरफ निकल गया. इसके बाद दोबारा हाथियों का झुंड टिको पुलिया होते कुंदों जंगल पहुंच गया. इस दौरान हाथियों के झुंड ने कुंदों पिपरा टोली निवासी कुमुदिनी बाड़ा के लगभग एक एकड़ में लगी धान फसल को रौंद दिया. इसके अलावा कई किसानों के मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया. बिजली तार की चोरी सेन्हा. बिजली तार चोरी के मामले में बिजली विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में अज्ञात चोरों के खिलाफ सेन्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया.विदित हो कि सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा जितिया टोली ग्राम में बिजली विभाग ने लगाया एलटी केबल तार की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा किये जाने की सूचना पर सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल लोहरदगा के लिखित शिकायत पर जांचोपरांत अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा प्राप्त बिजली चोरी मामला का आवेदन को संज्ञान में लेते हुए कांड संख्या 76/24 दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है.साथ ही बताते उन्होंने कहा कि 50 एम एम का दो सौ मीटर बिजली तार चोरी हुआ है, जिसका मूल्य लगभग एक लाख पचास हजार बताया जा रहा है.बिजली तार चोरी से विभाग को आर्थिक क्षति होने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है