14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में बिजली व पेयजल सुनिश्चित करने का निर्देश

विद्यालयों में बिजली व पेयजल सुनिश्चित करने का निर्देश

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सचिव सह लोहरदगा के केंद्रीय प्रभारी कमल किशोर सोन की अध्यक्षता में आकांक्षी जिले से संबंधित कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बैठक से पूर्व श्री सोन ने पूर्व के बैठकों में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में बिजली की समुचित व्यवस्था तथा पेयजल की उपलब्धता हर हाल में हो. इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं पेयजल के कार्यपालक अभियंता को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया. उन्होंने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग एवं अन्य गरीब छात्रों को उच्च प्रतियोगी शिक्षा के लिए विशेष क्लास कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्हें प्रेरित कर उत्साहित करने की भी बात कही. उन्होंने सभी स्कूलों तक पहुंच पथ बनाने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया. इसके लिए भूमि विवाद का निपटारा भी जल्द से जल्द करने का निदेश अपर समाहर्ता को दिया गया. सिविल सर्जन को उन्होने सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को चिह्नित कर उन्हें समुचित चिकित्सा सहायता एवं लाभ देने को कहा.

आंगनबाड़ी केंद्र को सुसज्जित करें : समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह आंगनबाड़ी केंद्रों को सुसज्जित करें एवं अर्द्ध निर्मित भवनों को जल्द से जल्द पूरा करें. स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि गरीब वंचित वर्ग को चिकित्सा लाभ देने के लिए आयुष्मान कार्ड का ज्यादा से ज्यादा निबंधन कराएं. सरकारी अस्पताल में निजी अस्पताल जैसी सुविधा उपलब्ध हो. श्रम विभाग को ज्यादा से ज्यादा अंतर्राज्यीय प्रवासी मजदूरों को चिह्नित कर निबंधन कराने का निर्देश दिया. अग्रणी बैंक प्रबंधन को आधार सीडिंग के कार्यों में गति लाने को कहा गया. वहीं कृषि विभाग को केसीसी लाभुकों को हर संभव कृषि कार्य में लाभ देने का निर्देश दिया गया.

हर आदिम जनजाति परिवार को मिले घर : आदिम जनजाति की समीक्षा में क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक परिवार को हर हाल में आवास की उपलब्धता हो. भूमि संरक्षण पदाधिकारी को अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाबों में मिट्टी का कटाव रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का निर्देश दिया.

मोटे अनाज को बढ़ावा दें : बैठक के दौरान कृषि विभाग को जिले में मोटे अनाज को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. केके सोन ने आकांक्षी जिला के आकांक्षी प्रखंड किस्को में संचालित कई विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक के बाद उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने शाल एवं मोमेंटो देकर श्री सोन को सम्मानित किया.

उपस्थित लोग : बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, निदेशक आइटीडीए सुषमा नीलम सोरेन, डीपीआरओ अंजना दास, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार व जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें