प्राथमिकता के आधार पर आवेदनों का निष्पादन

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:17 PM
an image

लोहरदगा. आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को शिविर का तीसरा दिन रहा. जिसमे कुल 6 पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र में शिविर आयोजित हुए. मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार के निदेश पर सरकार की योजनाओं का लाभ इन शिविरों में दिया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से मुख्य प्रक्षेत्र के अंतर्गत जिन योजनाओं के आवेदन प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जा रहे हैं .उनमें झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र शामिल हैं. इसके अतिरिक्त शिविर में सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, सामुदायिक वन पट्टा/व्यक्तिगत वन पट्टा के भी आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. शिविर में जाति प्रमाण-पत्र, साइकिल क्रय हेतु राशि का चेक, धोती/साड़ी/लुंगी, राजस्व अभिलेखों में संशोधन से संबंधित प्रमाण-पत्र वितरण किये जा रहे हैं. सोमवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत शिविर का आयोजन को सेन्हा प्रखंड के तोड़ार पंचायत स्थित सेरेंगहातू ईंट भट्ठा के समीप मैदान, सदर प्रखण्ड लोहरदगा में हेसल पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसल, किस्को प्रखण्ड में बगडू पंचायत के खेल मैदान बगडू जामुनटोली, भण्डरा प्रखण्ड में भण्डरा पंचायत स्थित बाजारटांड़, पेशरार प्रखण्ड में तुईमु पंचायत के मन्हेपाट और कुडू प्रखण्ड के बड़कीचांपी पंचायत के कुंदगढ़ा विद्यालय मैदान में आयोजित किया गया. नगर परिषद क्षेत्र में आज वार्ड 07 एवं 08 के लिए शिविर मैना बगीचा में लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version