19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरो साप्ताहिक हाट में सुविधा नदारद

प्रखंड मुख्यालय साप्ताहिक बाजार स्थल में मूलभूत सुविधा नदारद है.

फोट़ो. कैरो का साप्ताहिक हाट कैरो. प्रखंड मुख्यालय साप्ताहिक बाजार स्थल में मूलभूत सुविधा नदारद है. सप्ताह में दो दिन रविवार व बुधवार के लगने वाला बाज़ार में प्रखंड क्षेत्र के उतका, राजपुर, खण्डा, नरौली, गजनी, पचागाए, अम्बवा, चरिमा, चल्हो, नगड़ा, गुड़ी, एडादोन, सढाबे, टाटी, बक्सी, खरता, महूवारी, उल्टी, ग्राडीह, बक्सी, गोपालगंज चिप्पो आदि गांव से आने वाले किसानों के लिए बैठने, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था नहीं है .जिससे आने वाले लोग जहां-तहां शौचालय के लिए जाते हैं. बाजार के अगल-बगल शौचालय जाने से उठने वाली दुर्गंध से सभी लोग परेशान रहते हैं. पूर्व में बाजार समिति द्वारा राजस्व की भी वसूली की जाती थी. जिससे लोगों को सुविधा मिलती थी. व्यापारियों के लिए बाजार शेड का निर्माण कराया गया था. बरसात व गर्मी के दिनों में किसान शेड में बैठक कर सब्जी बेचते थे परंतु आज बाजार शेड भी जर्जर अवस्था में हैं. जहां किसान बैठ कर अपने उत्पाद को भी नहीं बेच सकते हैं. इस भीषण गर्मी व बरसात में खुले आसमान के नीचे बैठ कर अपने उत्पादन को बेचने के लिए मजबूर हैं. वहीं बाजार आने वाले लोगों को भी बरसात व गर्मी में सर छुपाने के लिए जगह नहीं मिलती है न ही पेयजल एवं शौचालय की सुविधा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी इस दिशा में कुछ नहीं किया जा रहा है. जबकि चुनाव के समय बड़े बड़े दावे किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें