औने-पौने दाम में किसान बेच रहे हैं धान

सरकारी दर पर धान खरीदारी नहीं होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के किसान स्थानीय दुकानदारों के पास औने-पौने दामों में अपने धान बेचने को विवश हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 8:01 PM

कैरो. सरकारी दर पर धान खरीदारी नहीं होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के किसान स्थानीय दुकानदारों के पास औने-पौने दामों में अपने धान बेचने को विवश हैं. प्रखंड क्षेत्र में पांच लैंपस कैरो, हनहट, सढाबे, गुड़ी एवं ग़जनी में सरकारी दर पर धान अधिप्राप्ति की जाती है. लेकिन इस वर्ष किसी भी लैंपस में धान खरीदारी के लिए अभी तक सरकारी आदेश नहीं मिल पाया है.जबकि इस वर्ष धान की बेहतर पैदावारी हुई है.वहीं धान बिक्री के लिए सैकड़ों किसान ने निबंधन कराया है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थानीय लोगों ने धान खरीदारी कर अच्छी दामों में रांची, बंगाल, उड़ीसा राइस मिल भेज रहे हैं. सिर्फ प्रखंड मुख्यालय ग्राम से प्रतिदिन दो ट्रक धान बाहर जाती है, जबकि पूरे प्रखंड से रोजाना 10 से 12 गाड़ी धान विभिन्न राइस मिल में भेजा जा रहा है. सरकारी दर बीते वर्ष 24 रुपया किलो था. परंतु इस वर्ष खुले में बाजार में लोग 18 से 19 रुपये किलो बेच रहे हैं. जिससे काफी नुकसान हो रहा है.दूसरी ओर किसानों को धान कटनी के बाद गेहूं सरसो,बिन्स,टमाटर आदि फसल लगाने को लेकर धान बेचने को विवश है.कैरो लैंपस के अध्यक्ष बजरंग उरांव ने जानकारी दिया कि अभी तक किसी भी लैंपस को धान खरीदारी करने का सरकार से आदेश नहीं मिला है. परंतु जल्द ही इसका निर्देश होने वाला है. जैसे ही आदेश प्राप्त होता है. लैंपस में निबंधित किसानों का धान लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version