कैरो प्रखंड के किसान आधुनिक कृषि को अपनायें

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों धान कटनी मिशनी का कार्य तेजी से चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:27 PM
an image

कैरो. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों धान कटनी मिशनी का कार्य तेजी से चल रहा है. किसान जल्द से जल्द धान कटनी व मिशनी कर रवि फसल के लिए खेत तैयार करने के लिए खेत खाली करने लगे है. प्रखण्ड क्षेत्र के अधिकतर किसान धान का मिसाइ थ्रेशर मशीन के माध्यम से कर रहे हैं, तो वहीं कुछ किसान धान कटनी भी मशीनों से कर रहे हैं. एक ओर किसान धान मिशनी के साथ ही पशुओं के लिए कुट्टी का कटिंग भी खेतों में मशीन के माध्यम से करने लगे हैं व ढुलाई ट्रैक्टर से किया जा रहा है. विगत 5 से 7 वर्ष पूर्व धान मिसाई का कार्य पशुओं के द्वारा किया जाता था. परंतु इधर अधिकतर किसान पंजाब,हरियाणा के तरह ही कृषि कार्य मे मशीनों का उपयोग करने लगे है. किसानों का कहना है कि मशीन का उपयोग से समय व खर्च भी कम आती है. मशीनों के उपयोग से मजदूरों का झंझट नही होता है और समय का काफी बचत होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version