लोहरदगा : जमीन विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों से प्राथमिक की दर्ज

सूचना मिलने पर कैरो थाना घटना स्थल पर पहुँच कर बीच बचाव करते हुए जख्मी को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. मारपीट को लेकर एक पक्ष के अल्ताफ अंसारी प्राथमिकी दर्ज करायी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2024 6:47 AM

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के थाना क्षेत्र के कैरो गांव में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई. जिसमें दोनों तरफ के लोगों को चोटें आयी है. सूचना मिलने पर कैरो थाना घटना स्थल पर पहुँच कर बीच बचाव करते हुए जख्मी को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. मारपीट को लेकर एक पक्ष के अल्ताफ अंसारी उम्र 35 वर्ष पिता स्व.खलील अंसारी ने थाना में लिखित आवेदन में कहा है कि मोजिब अंसारी 50 वर्ष पिता स्व.जुमन अंसारी,उतारून बीबी 45 वर्ष पति मोजिब अंसारी,सजिब अंसारी 40 वर्ष पिता स्व.जुमन अंसारी ,आशिक अंसारी 28 वर्ष,आफताब अंसारी 26 वर्ष,ओसामा अंसारी 25वर्ष,तनवीर अंसारी 23 वर्ष,आरिफ अंसारी 20 वर्ष ने उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप जान मारने के नियत से रॉड,तलवार,हॉकी स्टिक, इट पत्थर से हमला किया.

जिसमें काफी चोट लगी है. थाना ने कांड संख्या 6/24 धारा 341,324,307,384,34 IPC के तहत मामला दर्ज किया. वहीं दूसरे पक्ष से उतारून बीबी उम्र 45 वर्ष पति मोजिब अंसारी ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि ज़मीन को लेकर थाना जाने के क्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप घात लगाये नौशाद अंसारी,रिजवान अंसारी,इमरोज अंसारी,तबरेज अंसारी सभी के पिता सरफुल अंसारी,दानिश अंसारी पिता नौशाद अंसारी ,अल्ताफ अंसारी,शकील अंसारी, ख़ालिक अंसारी,

Also Read: लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में रोजगार की कमी से पलायन को विवश हैं लोग

खालिद अंसारी चारों के पिता स्व.खलील अंसारी,जलील अंसारी पिता स्व.रजाक अंसारी,अकील अंसारी, जमील अंसारी दोनों के पिता जलील अंसारी, सिकंदर अंसारी,बबलू अंसारी पिता स्व.सेराज अंसारी के द्वारा लाठी डंडा, रॉड तलवार से जान लेवा हमला किया गया. जिसमें सजिब अंसारी का पैर फेरक्चर हो गया.थाना लिखत आवेदन पर कांड संख्या 7/24 धारा 341,323,326,307,379,354,34 IPC के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version