19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा के जंगलों में तेजी से फैल रही आग, आधुनिक तकनीक की मशीनों से भी नहीं बुझा पा रहे वन विभाग के कर्मचारी

लोहरदगा जिले के किस्को व पेशरार प्रखंड के जंगलों में आग तेजी से फैल रही है. वन विभाग के कर्मचारी आधुनिक तकनीक की मशीनों से भी आग नहीं बुझा पा रहे हैं. वनकर्मियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगलों में आग नहीं लगाएं.

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले के जंगलों में आग तेजी से फैल रही है. एक तरफ जहां वन विभाग के कर्मी जंगलों में आग बुझाने में जुटे हैं, वहीं ग्रामीण महुआ चुनने के दौरान झाड़ी व पत्तियों का साफ करने को लेकर आग लगा दे रहे हैं. यही वजह है कि वन विभाग के कर्मचारियों के प्रयास के बाद भी आग बुझ नहीं पा रही है. वनकर्मियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगलों में आग नहीं लगाएं. आग लगाते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है.

तेजी से फैल रही जंगलों में आग
लोहरदगा जिले के किस्को व पेशरार प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में आग तेजी से फैल रही है. तेज हवा के कारण आग पूरे जंगल को अपने आगोश में लेती दिख रही है. तिसिया, हुटाप, सेमरडीह, बानपुर, पेशरार क्षेत्र के जंगल आग की चपेट में हैं. अगलगी के कारण दिन में जंगल धुआं-धुआं हो रहा है. वहीं रात में भी जंगल में लगी आग की वजह से लोग परेशान हैं. जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मी आग बुझाने में जुट गए हैं.

बुझने का नाम नहीं ले रही आग
वन विभाग के कर्मचारी एक ओर जहां जंगल में लगी आग को बुझा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महुआ चुनने के लिए जंगल पहुंच रहे ग्रामीण झाड़ियों व पत्तियां की सफाई के लिए उसमें आग लगा दे रहे हैं. इससे जंगल में लगी आग बु‍झने का नाम नहीं ले रही है.

Also Read: फूलों की खेती से बदली परिवार की तस्वीर, बने युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत

आग बुझाने में आधुनिक तकनीकवाली मशीनों का इस्तेमाल
वन विभाग के कर्मी आग बुझा कर जंगल से आते हैं. इनके वापस लौटते ही फिर जंगल में ग्रामीणों द्वारा आग लगा दी जाती है. इस कारण आग बुझाने की कोशिश नाकाम साबित हो रही है. पिछली रात वनकर्मी जंगल में आग बुझाने में लगे रहे. जंगल बुझाने में कई आधुनिक तकनीकवाली मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है.

जंगल में आग लगाते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई
वनकर्मियों ने जंगलों में आग नहीं लगाने की अपील ग्रामीणों से की है, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं है. आग लगाते हुए पकड़े जाने पर लोगों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. वनकर्मियों ने कहा कि आग लगाते हुए पकड़े जाने पर कड़े दंड का प्रावधान है. इसके साथ ही जुर्माना भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग जंगलों में आग नहीं लगाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें