लोहरदगा : भूमि विवाद में डीड राइटर सुमन साहू के घर में फायरिंग, इलाके में दहशत
देर रात सुमन साहू की शिकायत पर घटना को लेकर एफआइआर दर्ज किया गया. प्राथमिकी में चार पांच व्यक्तियों में संदेह भी व्यक्त किया गया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
सदर थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित डीड राइटर सुमन साहू के आवास पर रविवार की देर रात्रि अज्ञात नकाबपोश दो अपराधियों ने फायरिंग किया. फायरिंग में डीड राइटर सुमन साहू बाल बाल बच गये. हमलावरों ने दो गोली फायर किया. एक गोली दो मंजिला मकान के खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर दीवाल में जाकर फंसा. जबकि दूसरा गोली खिड़की के बगल में दीवार में लगी है. घटना के बाद सुमन साहू तत्काल सदर थाना को सूचना दिया. मौके पर सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी सुजीत कुमार पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू किया.
देर रात सुमन साहू की शिकायत पर घटना को लेकर एफआइआर दर्ज किया गया. प्राथमिकी में चार पांच व्यक्तियों में संदेह भी व्यक्त किया गया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. घटना के पीछे भूमि विवाद माना जा रहा है. इस संबंध में पीड़ित डीड राइटर सुमन साहू ने बताया कि देर रात भोजन कर अपने आवास के दूसरे मंजिल पर स्थित कमरा में सोने गया था.
इसी बीच टॉयलेट जाने के लिए बेड से चप्पल पहनने के लिए जैसे ही झुका गोली खिड़की का शीशा तोड़ते हुए अंदर दीवार में जा घुसा. जबकि दूसरी गोली खिड़की के बगल के दीवार में लगी, जिससे प्लास्टर उखड़ गया. फायरिंग की घटना से सुमन साहू का परिवार दहशत में है. डीड राइटर सुमन साहू ने बताया कि उसके घर में लगा सीसी कैमरा में पूरे वारदात का पिक्चर कैद हो गया है.
इसमें दो युवक को फायरिंग करते दिख रहा है. बताया गया कि हरमू गांव में ही एक भूखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर रजिस्ट्री सुमन साहू ने कराया है. इस भूखंड को सीलिंग की भूमि बताकर लगभग एक दर्जन ग्रामीण कब्जा करने नहीं दे रहे हैं. इस भूखंड को लेकर सुमन साहू और हरमू के ग्रामीणों में विवाद चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.