16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट कांड के पांच अपराधी गिरफ्तार

सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा कोराम्बे जंगल मे हथियार के बल पर लूट कांड के पांच अपराधियों ने लूट कांड को अंजाम दिया था.

सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा कोराम्बे जंगल मे हथियार के बल पर लूट कांड के पांच अपराधियों ने लूट कांड को अंजाम दिया था. जिस पर भुक्तभोगी के लिखित आवेदन पर सेन्हा थाना कांड संख्या 36/25 दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा था.उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के बाला खटंगा निवासी अनिल कुकूर का 19 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुजूर,बसंत उरांव का 19 वर्षीय पुत्र पंकज उरांव, जितवाहन उरांव का 19 वर्षीय पुत्र विष्णुकांत उरांव,गम्हरिया निवासी स्व.विश्राम बाखला का 22 वर्षीय पुत्र विवेक बाखला और गुमला करमटोली निवासी मनोज चिक बड़ाइक का 24 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ उर्फ बादल चिक बड़ाइक को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से लूटा हुआ दो मोबाइल, चांदी का एक जोड़ा पायल,चांदी का एक चैन,पर्स,एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,पेन कार्ड और 200 रुपैया नगद बरामद किया गया.साथ ही डकैती में प्रयुक्त तीन बाइक और एक देशी कट्टा तथा एक गोली बरामद किया गया .सभी को गिरफ्तार करने के उपरांत मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर लोहरदगा जेल भेज दिया गया.छापामारी दल में सेन्हा थाना प्रभारी वारिश हुसैन,एस आई पंकज यादव, एएसआइ असरफी बहेलिया,जमशेद खान और शस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel