.सिंचाई के लिए बोरा बांध कर पानी रोका

बाएफ और एचडीएफसी बैंक द्वारा एचआरडीपी परियोजना चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:09 PM
an image

लोहरदगा

. बाएफ और एचडीएफसी बैंक द्वारा एचआरडीपी परियोजना चलाया जा रहा है. इसके तहत कुन्दगड़ी ग्राम में डोका नदी में बोरा बांध बनाया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य है पानी को रोकना और रबी ,ग्रीष्म ऋतु में खेती कर किसानों का आय में वृद्धि करना, मवेशियों को पानी पीने के लिए पानी व्यवस्था करना, ग्रामीणों का निजी इस्तेमाल करना है .बोरा बांध को बनाने में कार्तिक उरांव ,जनार्धन उरांव,बबलू राम, सुरेश राम, चरण उरांव,मंगलेश्वर उरांव, फूलचंद उरांव ,बाबूराम उरांव का मुख्य योगदान रहा. मौके पर विकास कुमार, आकाश पात्रा , प्रवीण कुमार ,आलोक कुमार साहू, सोनम दुलारी मौजूद थे. मौके पर क्लस्टर हेड विकास कुमार ने कहा कि पहाड़ी नदियों का पानी बरसात के दिनों में तीव्र गति से आती है और फिर पानी नदियों में रुकता नहीं है. इसलिए एनजीटी के प्रावधान के तहत बोरी बाँध बना कर क़ृषि के लिए पानी की व्यवस्था करना सबसे सस्ता और सरल उपाय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version