लोहरदगा : जंगली हाथियों के हमले में जान गंवाने वाले के आश्रित को वन विभाग ने दिया मुआवजा
जंगली हाथियों द्वारा कुचलकर मारे जाने वाले लोगों के आश्रितों को वन विभाग ने सहायता राशि दी है.
लोहरदगा : जंगली हाथियों द्वारा कुचलकर मारे जाने वाले लोगों के आश्रितों को वन विभाग ने सहायता राशि दी है. लोहरदगा रेंज कार्यालय परिसर में रेंजर राजेंद्र राम ने भंडरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणडीहा गांव निवासी रामदेव महतो की विधवा मुनी देवी को तीन लाख 75 हजार रुपये का ड्राफ्ट सौंपा.
29 अगस्त 2019 को जंगली हाथी ने रामदेव महतो को पैरों से कुचलकर मार डाला था. प्रावधान के तहत विभाग ने 25 हजार रुपये अंतिम संस्कार के समय दिया था. मौके पर विभाग के रामलाल राम, वनपाल जया उरांव, वनरक्षी नंदकिशोर कुमार, आदित्य गोप, राजेन्द्र उरांव, महावीर उरांव, ब्राह्मणडीहा के वार्ड पार्षद बिरसा उरांव आदि मौजूद थे.