लोहरदगा जिले में चार नये संक्रमित मरीज मिले

लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं. शहर में एक-एक घर से कई कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. सभी को इलाज के लिए कोविड सेंटर में भेजा जा रहा है. इसके बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में अधिकांश दुकानें खुली हुई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2020 1:48 AM
  • दहशत : जिले में 229 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

  • रविवार को 13 लोग स्वस्थ होकर घर गये

लोहरदगा : लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं. शहर में एक-एक घर से कई कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. सभी को इलाज के लिए कोविड सेंटर में भेजा जा रहा है. इसके बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में अधिकांश दुकानें खुली हुई हैं.

कुछ दुकानों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. कई स्थानों पर लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों ने लॉकडाउन लगाने की मांग जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से की थी, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. बढ़ते कोरोना संक्रमण से लोगों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है.

जिला प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने व घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. लेकिन यह अपील नाकाफी साबित हो रही है. कोरोना का प्रकोप बढ़ने के पीछे लोगों की लापरवाही भी एक कारण बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि कई लोग अभी भी संक्रमित हैं, लेकिन कोरेंटिन सेंटर भेजे जाने की डर से जांच नहीं करा रहे हैं.

लोहरदगा सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने जानकारी दी कि जिले में रविवार को चार नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा चुका है. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 229 हो गयी हैं. वहीं 13 लोगों की रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर उन्हें घर भेजा गया. अब तक 118 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके है.

Next Article

Exit mobile version