नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर
सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगातार 100 वें सप्ताह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ एवं डॉ कुमुद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किया
फोट़ो. शिविर में पहुंचे लोग लोहरदगा.सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगातार 100 वें सप्ताह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ एवं डॉ कुमुद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किया. इस शिविर में 60 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि साप्ताहिक इस चल रहे शिविर में अब तक 5150 लोगों ने अपना स्वास्थ्य चेकअप करा कर लाभान्वित हुए . उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और एक सशक्त सरकार बनाने में अपना भागीदार बने, जिससे कि देश-राज्य और अपना जिला में विकास की गंगा बहने लगे. डॉ कुमुद ने कहा कि लगातार 100 वां सप्ताह से यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाना काफी सराहनीय है. मतदान के दिन अपना और अपने परिवार जनों का कीमती वोट दिलाकर एक मजबूत सरकार बनायें. शिविर में लोगों ने शुगर, बीपी,ऑक्सीजन लेबल, वजन, हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए डॉक्टर से परामर्श भी लिये. शिविर में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल, अवधेश मित्तल, जयप्रकाश शर्मा, संजय चौधरी, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्त, सत्यम सराफ, सुबोध महतो, अंजलि सर्राफ, अतुल सर्राफ, गंगोत्री देवी, मुकेश कास्यंकार, सूरज साहू, महावीर सिंह, गीता देवी, हजारी साहू, प्रद्युम्न सिंह, सुगंध देवी, शांति देवी, कुणाल चौधरी, मनोज प्रसाद, नारायण साहू, उदय कास्यंकार, शिमला देवी, तारामती देवी,सुरेंद्र साहू,किशोर अग्रवाल,नंदलाल साहू,तपेश्वर अग्रवाल,मनमोहन प्रसाद,मीना देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है