कराटे चैंपियनशिप से गोल्ड मेडल जीतनेवाले खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के कराटे खिलाड़ी रांची में आयोजित कराटे चैंपियनशिप से गोल्ड मेडल जीतकर सोमवार को विद्यालय पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:31 PM
an image

कुड़ू. राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के कराटे खिलाड़ी रांची में आयोजित कराटे चैंपियनशिप से गोल्ड मेडल जीतकर सोमवार को विद्यालय पहुंचे. यहां विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह जिंगी पंचायत के पंचायत सचिव सुनील चंद्र कुंवर ने कहा कि खेल के साथ ही सभी क्षेत्र में विद्यालय के विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. मालूम हो कि सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड व ईमा के तत्वावधान में रांची के बिशप स्कूल में 20 व 21 अप्रैल को कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. चैंपियनशिप के पहले दिन काता प्रतियोगिता में अदनान अंसारी, रौशनी उरांव,अब्दुल्लाह अंसारी व मोहन टाना भगत ने चार गोल्ड मेडल तथा दूसरे दिन तीन गोल्ड मेडल और एक ब्रांज मेडल जीता. सम्मान समारोह में सरिता टोप्पो, मोनिका उरांव, सादाब अंसारी, मैजिक बस संस्था से दशरथ कुमार, राकेश प्रसाद, विनय कुमार, सरफराज अंसारी, करमचंद टाना भगत व कलीम अंसारी उपस्थित थे.

Exit mobile version