दुर्घटना में दूल्हे की गाड़ी क्षतिग्रस्त

सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा सीमावर्ती स्थित कुंदगडी मोड़ के समीप लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर डायवर्सन के समीप अनियंत्रित बराती गाड़ी पेड़ से जा टकराया

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 4:41 PM

कोई हताहत नही फोटो क्षति ग्रस्त वाहन सेन्हा-लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा सीमावर्ती स्थित कुंदगडी मोड़ के समीप लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर डायवर्सन के समीप अनियंत्रित बराती गाड़ी पेड़ से जा टकराया. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. वहीं घटना की सूचना पर सेन्हा थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच घटना का जायजा लेते हुए.क्षतिग्रस्त कार जे एच 03 ए एल 0321 को थाना लाया गया. जानकारी के अनुसार पांकी थाना क्षेत्र से बराती लेकर सेन्हा थाना क्षेत्र के गढ़गांव सेमरटोली जाने के दौरान डायवर्सन के समीप अनियंत्रित हो दूल्हा का गाड़ी पेड़ से जा टकराया और पलट गया.इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है.जबकि कार में सवार दूल्हा के परिवार को हल्की फुल्की चोटें आई है.इस संदर्भ में एएसआई जमशेद खान ने बताया कि गस्ती के दौरान प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर के निर्देश पर घटना स्थल पहुंच घटना का जायजा लिया गया और क्षतिग्रस्त कार को घटना स्थल से लाकर सेन्हा थाना में सुरक्षित रखा गया है.कहा कि घटना में दूल्हे की बहन तथा सवार अन्य बच्चियों को हल्की चोटें आई है.

Next Article

Exit mobile version