लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये
प्रखंड मुख्यालय के सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर सभी बीएलओ,बीएलओ सुपरवाइजर,सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त बैठक हुई.
फोटो बैठक में मौजूद बीएलओ व अन्य किस्को. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर सभी बीएलओ,बीएलओ सुपरवाइजर,सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में सभी बीएलओ को मतदाता सूचना पर्ची घर घर वितरण करते हुए रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाने, एएसडी सूची तैयार करने की जानकारी दी गयी. साथ में उनका पर्यवेक्षण का कार्य बीएलओ सुपरवाइजर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा किये जाने की जानकारी दी गयी. बैठक में मतदाता जागरूकता समूह एवं मतदाता मार्गदर्शिका वितरण की समीक्षा की गयी. मौके पर किस्को प्रखण्ड क्षेत्र में सभी बूथों में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान को सफल बनाने एवं वोट प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति के साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है