किस्को : किस्को थाना के खड़िया से जोबांग तक बनी सड़क पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं. इससे सड़क पर चलने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होते सड़क में बने गड्ढों में पानी जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खड़िया से जोबांग तक साढ़े पांच किमी सड़क का निर्माण दो करोड़, 25 लाख रुपये की लागत से संवेदक लल्लू कुमार सिंह द्वारा 2019 में पूर्ण किया गया था,
जबकि सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत 2017 में शुरू की गयी थी. 2019 में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 5 वर्षों तक टूटी-फूटी सड़कों को मेंटेनेंस किया जाना है, परंतु सड़क की बदहाल स्थिति के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं करायी जा रही है. इससे लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानी हो रही है. लोग जान जोखिम में डाल कर सड़क पर आवागमन करने को विवश हैं. ग्रामीण सड़क की मरम्मत कराने की मांग पिछले एक वर्षों से कर रहे हैं, परंतु अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गयी है.
बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद भी पांच वर्षों तक संवेदक द्वारा सड़क की मरम्मत करने का प्रावधान है, परंतु सड़क की मरम्मत करने की दिशा में संवेदक द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. इस पर जेइ कांति कुमार से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि सड़क का मेंटेनेंस पांच वर्षों तक किया जाना है. सड़क मरम्मत करने का निर्देश संवेदक को दिया जा चुका है. जल्द संवेदक द्वारा सड़क का मरम्मत कराया जायेगी.