Loading election data...

कैरो प्रखंड क्षेत्र के हरिजन मुहल्ला का हाल, रोजगार की वजह से पलायान के लिए मजबूर हैं लोग

कैरो प्रखंड के हरिजन मुहल्लावासी रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य एवं जिला जाने को मजबूर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2020 2:14 AM

jharkhand news, lohardaga news, lohardaga kairo news लोहरदगा : कैरो प्रखंड क्षेत्र के हरिजन मुहल्लावासी रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य एवं जिला जाने को मजबूर हैं. एक ओर सरकार मनरेगा और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगो को गांवों में ही काम देने का दावा करती हैं, परंतु भुगतान में जटीलता के कारण लोगों को काम करने में कठिनाई होती है. कैरो पंचायत के हरिजन मुहल्ला में लगभग 125 परिवार रहते हैं, पर आज 40 से 45 घरों में ताला लगा हुआ है. अधिकतर घरों में वृद्ध एवं बच्चे रह रहे हैं.

क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी लोगों को रोजगार के लिए ईंटा भट्ठा जाने में विवश करती है. इस मुहल्ले का हाल बेहद खराब है. हरिजन मुहल्ला के प्रदीप राम, प्रताप राम, प्रमोद राम, बहुरण राम, सुखदेव राम, भोला राम, संतोष राम, बालक राम, सतन रविदास, शंभु बैठा, पंचम राम, कृष्णा रविदास, सहाबीर राम, दिलाया भगत, फकीर राम, महेश राम, दिनेश राम सहित अन्य घरों में लटके ताले बताते हैं कि वे लोग कितने परेशान हैं और अपने अपने घर छोड़कर दूसरे जिलों में काम करने चले गये हैं.

अभी भी लोग मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. मुहल्ला में एक आंगनबाड़ी केंद्र है, जहां 40 से 45 बच्चे नामांकित हैं, पर केंद्र जर्जर अवस्था में है. हरिजना मुहल्ला में चुनावी समय में एक से एक बड़े जनप्रतिनिधि का आगमन होता है. जनप्रतिनिधि वोट को लेकर बड़े बड़े वादे करते हैं और चुनाव जीतते ही फिर पांच वर्षों के लिए इस मुहल्ले के जनता से दूर हो जाते हैं.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version